RCB vs MI : Mumbai Indians और Bangalore की नजरें Playoff पर टिकीं | IPL Latest News | NN Sports

2020-10-28 37

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के प्लेऑफ (IPL Playoff) में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं. दोनों टीमें आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और क्वालीफाई करने की हर संभव कोशिश करेंगी. दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं. मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है तो वहीं बेंगलोर तीसरे स्थान पर है. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का न होना एक परेशानी है. आस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को की गई भारतीय टीमों के ऐलान में रोहित का नाम तीनों प्रारूप की टीमों से गायब है. #RCBvsMI #IPLLatestNews #NNSports